मीट के लाइसेंस के लिए एनओसी देने के नाम पर रिश्वत मांगी रिश्वत
बदायूं, यूपी। उत्तरप्रदेश जिला बदायूं में सोमवार को एंटी करप्शन टीम के द्वारा नगर पालिका के बाबू मुशाहिद अली को आठ हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा गया। टीम आरोपी को लेकर सिविल लाइन थाने में पहुंची। यहां उससे पूछताछ की गई। आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
कोतवाली सिविल क्षेत्र के जालंधरी सराय निवासी अरसलान ने एंटी करप्शन टीम से शिकायत की थी। बताया था कि नगर पालिका में तैनात बाबू मुशाहिद अली मीट के लाइसेंस की एनओसी देने के नाम पर 20 हजार रुपये की मांग कर रहा है। उसने आठ हजार रुपये में एनओसी देने की बात तय की। इसी शिकायत पर सोमवार को सुबह करीब 11 बजे एंटी करप्शन की टीम नगर पालिका पहुंच गई। अरसलान द्वारा दिए गए आठ हजार रुपये के साथ उसे गिरफ्तार कर लिया। टीम उसको सिविल लाइन थाने ले आई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बाद अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
– टीम न्यूज अपडेट यूपी