बदायूँ। जिले के बजीरगंज मस्जिद रफीकुल औलिया में ईद की नमाज़ में शामिलनमाज़ी कस्बा सैदपुर एवं ग्रामीण क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय के लोगों नमाज अदा कर खुदा से अमन, चैन और खुशहाली की दुआ मांगी। नगर की सभी मस्जिदों के अलावा ईदगाह में भी ईद उल अजहा की नमाज अदा की गई। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। ईदगाह में भी काफी साफ-सफाई देखने को मिली। मुफ्ती सय्यद वाकिफ अली ने ईद उल अजहा की नमाज अदा कराई। मुफ्ती सय्यद वाकिफ अली द्वारा देश और प्रदेश की तरक्की खुशहाली आपसी सौहार्द और भाईचारे की दुआएं कराई। ईदगाहों पर बकरीद की नमाज अदा की गई। सुरक्षा व्यवस्था की चाक चौबंद व्यवस्था रही। कस्बा एवं देहात इलाकों में नए परिधानों में मुस्लिम समुदाय के लोगों नमाज अदा कर खुदा से अमन, चैन और खुशहाली की दुआ मांगी। शासन की गाइड लाइन के अनुरूप सड़कों पर नमाज अदा नहीं की गई। लेकिन बड़ी संख्या में पुलिस और फोर्स ने यातायात व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के लिए लगे रहे। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में नमाजियों ने ईद उल अजहा की नमाज अदा की। सभी ने एक दूसरे को ईद उल अजहा की गले मिलकर मुबारकबाद दी। वहीं कस्बा और ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था का भी पुख्ता इंतजाम रहा है। थाना बजीरगंज प्रभारी राकेश कुमार मयफोर्स चक्रमण करते देखे गए। इस मौके पर गर्मी के चलते चेयरमैन इशरत अली की ओर से शरबत पिलाया गया।
इसी के साथ बिनावर में भी ईद उल अजहा की नमाज को शांतिपूर्वक तरीके से अदा किया गया। जामा मस्जिद के इमाम अमीनउद्दीन क़ादरी ने ईद की नमाज को ईदगाह में नमाज को अदा कराया। शांतिपूर्वक तरीके से ईद की नमाज को अदा किया गया इमाम अमीनउद्दीन क़ादरी ने बड़े अच्छे अंदाज में लोगों के दिलों को इस्लाही तकरीर से मुशर्रफ किया और नमाज अदा करने के बाद अपने मुल्क की अमनो शांति के लिए दुआएं कराई तो वहीं पर ईदगाह के लिए तोहफे के तौर पर हर साल की तरह डेढ़ से दो लाख के करीब नजराना भी किया गया। ईदगाह के इंतजामिया कमेटी मौलाना असलम कादरी तालिब रज़ा. नाजिम फारुकी, आसिफ रज़ा अंसारी, नवाब फारुकी, अनस कादरी, दिलशाद फारुकी, बल्लू समसुल अल्वी, साजिद मिस्त्री, इरफान आदि लोग मौजूद रहे।
– टीम न्यूज अपडेट यूपी