बरेली । बिशप मंडल इंटर कॉलेज के मैदान में उर्स-ए-सक़लैनी के पुरनूर मौके पर हज़रत शाह सकलैन अकेडमी ऑफ़ इंडिया की जानिब से गुरुवार को एक भव्य सामूहिक विवाह कार्यक्रम किया गया जिसमें 38 ज़रूरतमंद जोड़ों के निकाह कर शादी के पवित्र बंधन में बांधा गया। प्रोग्राम की शुरुआत बाद नमाज़ अस शाम 6 बजे तिलावते कलामे पाक व हम्द शरीफ़ से की गई।
प्रोग्राम की सरपरस्ती व सदारत सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन खानकाह सकलैनिया शराफ़तिया के सज्जादानशीन हज़रत अल्हाज शाह मोहम्मद ग़ाज़ी मियां हुजूर की सरपरस्ती में किया गया और कार्यक्रम की सदारत शहज़ादा ए हुजूर ग़ाज़ी मियां हज़रत सादकैन मियां ने की। आवाम को संदेश दिया कि शादियों में फुजूल खर्चों और नाजायज़ रस्मों को खत्म करें और निकाह को आसान करें, इस्लाम में जहेज़ देना या मांगना बिल्कुल पसंद नहीं किया गया, आज शादियों में होने वाली फुजूल रस्में नाजायज़ व गलत हैं।
हज़रत शाह सकलैन एकेडमी की ओर से किया गया सामूहिक विवाह का उद्देश्य समाज में वो तबका जो दबा कुचला व ज़रूरतमंद है उसकी मदद करना और उसका समाज में उत्थान करना एकेडमी का उद्देश्य है, एकेडमी साल के बारह माह समाज सेवा के कार्य करती है जैसे राशन बांटना, बेवाओं की सिलाई मशीन देना, कंबल लिहाफों का वितरण, ज़रूरतमंद बच्चों की स्कूली फीस जमा कराना, मदरसों में बच्चों के लिए दीनी व दुन्यवी अच्छी शिक्षा दिलाना, गरीब बीमारों का इलाज कराना आदि समाज सेवा कार्य एकेडमी कराती रहती है।
एकेडमी की ओर से कार्यक्रम में 38 जोड़ों के निकाह कराए गए जिसमें सभी जोड़ों को घरेलू ज़रूरत रोज़मर्रा का सामान जैसे- बैड, अलमारी, बक्सा, बर्तन, चूल्हा, कपड़े, सिलाई मशीन, कुर्सियां आदि तोहफे में दिया गया, सभी जोड़ों ने ये सामान पाकर खुशी का इज़हार किया। कार्यक्रम मंच पर मौजूद खास लोग कार्यक्रम के मंच पर खास तौर से अल्लामा मौलाना आबिद सकलैनी, हाफ़िज़ गुलाम गौस, मौलाना रूम्मान क़ादरी, मौलाना आमिल सकलैनी, हाफ़िज जाने आलम सकलैनी, मौलाना हाफिज़ नफीस, हाफ़िज़ अमान, हाफ़िज़ जब्बार, मौलाना कादिर सकलैनी, इंतिखाब सकलैनी, मुर्तुजा सकलैनी, हाजी इंतिज़ार सकलैनी, हसीब रौनक सकलैनी, ज़िया सकलैनी आदि मौजूद रहे।
कार्यक्रम की व्यवस्था में लगे वालेंटियर्स कार्यक्रम की व्यवस्था को संभालने व कामयाब बनाने के लिए एकेडमी ने 200 वालेंटियर्स तैयार किए, इसके अलावा महिलाओं के लिए भी 100 महिला वालेंटियर्स बनाई गई, सभी वालेंटियर्स ने अपनी-अपनी जिम्मेदारी को बढ़िया से निभाते हुए प्रोग्राम को कामयाब बनाया। प्रोग्राम की देख-रेख में खास तौर पर एकेडमी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर इस्माईल कुरैशी, सचिव हमज़ा सकलैनी, हाजी लतीफ़ सकलैनी, मुनीफ़ सकलैनी, मुंतासिब सकलैनी, अबरार सकलैनी, मन्ना सकलैनी, इस्लाम सकलैनी, ज़िया सकलैनी, अकरम सकलैनी, फैसल सकलैनी, सय्यद राशिद, आमिर सकलैनी, जमील सकलैनी, शावेज़ सकलैनी, ज़ाहिद सकलैनी, राशिद सकलैनी, निज़ाम सकलैनी आदि ने सभी व्यवस्थाओं को संभाला।
– टीम न्यूज अपडेट यूपी