Newsupdateup :–एम जी कान्वेंट स्कूल का 38वाँ वार्षिक उत्सव मनाया
बरेली । एम जी कान्वेंट स्कूल, सुभाष नगर का वार्षिक उत्सव सुभाषनगर स्थित रामलीला ग्राउंड बरेली पर बहुत धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुतियाँ देकर कार्यक्रम में उपस्थिति अतिथियों एवं अभिभावकों का मन मोह लिया। स्कूल की प्रिंसिपल साधना सक्सेना ने बताया कि स्कूल विगत 38 वर्षों से सुभाष नगर में शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहा है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रोटेरियन राजन विद्यार्थी सीए गवर्नर इलेक्ट 2025-26 ने अपने अभिभाषण में बच्चों की प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा की। राजन विद्यार्थी ने कहा, अध्ययन के अतिरिक्त सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बच्चों का बहुमुखी विकास होता है।
कार्यक्रम के समापन पर मुख्य अतिथि रोटेरियन राजन विद्यार्थी एवं विशिष्ट अतिथि
रोटेरियन संजय रेकरीवाल ने बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। शिल्पी एवं प्रिया ढींगरा के सहयोग से कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया। कार्यक्रम का संचालन अंजलि पाल ने किया।