Bareilly News: खेत पर घास काटने गयीं एक ही परिवार की 4 लडकियां गायब, रिपोर्ट दर्ज

बरेली, आंवला। उत्तरप्रदेश के जिला बरेली के आंवला क्षेत्र में खेत पर घास काटने गईं एक युवती और तीन किशोरियां लापता हो गईं। परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना क्षेत्र के गांव निवासी ग्रामीण ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि सोमवार दोपहर तीन बजे परिवार की चार बेटियां रोजाना की तरह जंगल में घास काटने गई थीं। शाम तक घर न लौटने पर आसपास के गांव व रिश्तेदारी में तलाश की गई, पर बेटियों का पता नहीं चला। परिजनों के अनुसार उनमें से एक के पास मोबाइल फोन था, जो कि स्विच ऑफ हो गया। परिजनों ने अनहोनी की आशंका व्यक्त करते हुए अज्ञात के खिलाफ मंगलवार देर रात रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं, एक साथ सभी के लापता होने से गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

किशोरी से दो युवकों ने की छेड़खानी
भुता थाना क्षेत्र के एक गांव में किशोरी शाम में पशुशाला में पशुओं को चारा डालने गई थी। उसी समय गांव के दो युवक उसे गन्ने के खेत में खींचने लगे। शोर मचाने पर आरोपियों ने गाली-गलौज व मारपीट कर फरार हो गए। पुलिस को तहरीर दी गई है।

नल पर पानी भरने गई युवती को दबोचा
शाही थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार सुबह चार बजे घर के बाहर लगे नल पर पानी भरने गई युवती को एक युवक ने दबोचकर छेड़खानी की। पीड़ित ग्रामीण ने बताया कि बुधवार सुबह चार बजे उनकी पुत्री नल पर पानी भरने गई थी तो गांव का ही युवक उनकी बेटी को दबोच लिया।

उसने शोर किया तो आरोपी भाग गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। इधर, शीशगढ़ के एक गांव से किशोरी लापता हो गई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। एक गांव निवासी ग्रामीण ने बताया कि उनकी पुत्री 14 सितंबर को बिना बताए घर से चली गई।

– टीम न्यूज अपडेट यूपी

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE