Bareilly news: ट्रैक्टर से कुचलकर 5 साल की मासूम बच्ची की मौत, भाई घायल

बरेली, भोजीपुरा। भोजीपुरा के एक गाँव बिलवा में सोमवार को ट्रेक्टर से कुचलकर एक पांच साल की मासूम बच्ची का निधन हो गया। बच्ची अपने नानी के घर आयी हुई थी। इस हादसे में ममेरा भी घायल हो गया है।

बच्ची अपनी ननिहाल में एक शादी समारोह में शामिल होने आयी थी जो कि गाँव पचदौरा निवासी वीरपाल यादव की पांच वर्षीय पुत्री सृष्टि यादव थी। लालू यादव ने बताया उनके घर पर साफ -सफाई हो रही थी। उनका बेटा विनय यादव (5) और भांजी सृष्टि यादव (5) दोनों गांव में ही दूसरे मकान पर सामान लेने जा रहे थे। रास्ते में दोनों ईंट लदी ट्रैक्टर-ट्राॅली की चपेट में आ गए। हादसे में सृष्टि का सिर ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आकर कुचल गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

उनका बेटा विनय भी घायल हो गया, उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। ग्रामीणों ने बताया उनके गांव का ही ड्राइवर नरेश उर्फ पत्तू कश्यप और उसका साथी ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राॅली को कब्जे में ले लिया है। बच्ची के पिता वीरपाल यादव एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज में ड्राइवर हैं। वीरपाल को एक बेटी और एक बेटा और हैं। बेटी की मौत से मां सरिता बेहाल हैं।

बच्ची के मामा ने आरोप लगाया कि ट्रैक्टर ड्राइवर नशे में ट्रैक्टर चला रहा था और नंबर प्लेट भी सही तरीके से नहीं लगाई गई है । भोजीपुरा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रवीन सोलंकी ने बताया शांति व्यवस्था की दृष्टि से पुलिस बल तैनात है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

– टीम न्यूज अपडेट यूपी

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE