Newsupdateup :- बरेली में निजी विश्वविद्यालय के हॉस्टल में छात्रा ने की आत्महत्या, अंग्रेजी में सुसाइड में लिखी ये बातेंबरेली में निजी विश्वविद्यालय के छात्रावास में एक छात्रा ने खुदकुशी कर ली। छात्रा के कमरे से सुसाइड नोट भी मिला है। शाहजहांपुर जिले की रहने वाली छात्रा बीसीए प्रथम वर्ष में थी।उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में निजी विश्वविद्यालय के छात्रावास में एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली। इस छात्रावास में सप्ताह भर बाद ही आत्महत्या का एक और मामला सामने आने से सनसनी फैल गई है।शाहजहांपुर जिला के खुटार थाने के गांव बजरिया निवासी निहारिका सिंह का शव उसके कमरे में सोमवार सुबह फंदे पर लटका मिला। चीफ प्रॉक्टर केके दुबे ने सूचना दी तो बिथरी थाना प्रभारी अभिषेक सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। देखा कि हॉस्टल के टॉप फ्लोर टी-6 में निहारिका का शव फंदे से लटका था। पुलिस के साथ पहुंची फील्ड यूनिट टीम ने शव उतारा। सीओ नवाबगंज व सीओ यातायात के साथ ही नायब तहसीलदार सदर मौके पर पहुंच गए। महिला सब इंस्पेक्टर और महिला कांस्टेबल ने पंचायतनामा की कार्रवाई शुरू की। छात्रा के घरवालों को सूचना दी गई है। वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कराई गई है। कमरे में सुसाइड नोट भी मिला है।
अंग्रेजी में लिखा सुसाइड नोट
अंग्रेजी में लिखे सुसाइड नोट में बीमारी का जिक्र है। लिखा है कि मम्मी पापा आपने मेरा इलाज कराया, इसके लिए धन्यवाद। एक लाइन लिखी है कि प्यार ही यहां तक लाया है प्यार ही निकालेगा। इससे लगता है कि आत्महत्या का मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा हो सकता है।
छात्रा निहारिका सिंह के पिता अवधेश सिंह मूलरूप से बिहार के रहने वाले हैं। लगभग 20 वर्षों से खुटार कस्बे में रह रहे हैं। सुबह आठ बजे बेटी से घरवालों की फोन पर बात हुई थी। इसके बाद आत्महत्या करने की खबर मिली। अवधेश सिंह कस्बे में ही स्पेयर पार्ट्स की दुकान चलाते हैं और बीमा एजेंट भी हैं।