नेशनल हाइवे पर युवती ने किया जमकर हंगामा आत्महत्या के इरादे से रेलिंग पर चढ़ी थी युवती, जुटी भीड़
बरेली,मीरगंज। उत्तर प्रदेश के जिला बरेली के मीरगंज क्षेत्र में नेशनल हाइवे पर आज मंगलवार को एक युवती अपने प्रेमी से नाराज होने के बाद फ्लाईओवर के ऊपर चढ़ गयी अपनी जान देने के लिए। युवती ने खूब हाइ बोल्टेज ड्रामा काटा। राजगीरों ने उसे बातों में उलझाकर मुश्किल से बचाया। सूचना पर पहुंची पुलिस प्रेमी-प्रेमिका आगे की कार्यवाही हेतु ले गयी है।
मंगलवार को सुबह करीब 10 बजे युवती फ्लाईओवर की रेलिंग पर चढ़ गई। वहां से कूदकर जान देने की धमकी देने लगी। इससे वहां मौजूद उसके प्रेमी के हाथ-पैर फूल गए। युवती की हरकत देख फ्लाईओवर के ऊपर और नीचे लोग जुट गए। उसे समझाने का प्रयास करने लगे।
‘कूदकर जान दे दूंगी’ युवती ने कहा कि अब मुझे जीना नहीं है। वह कूदकर अपनी जान देगी। लगभग एक घंटे तक चले हाई वोल्टेज ड्रामे के दौरान लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना मिलने पर डायल 112 के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। नीचे खड़े लोगों ने युवती को समझाया और बातों में फंसाए रखा।
इसी दौरान फ्लाईओवर पर एक युवक ने युवती को पकड़कर पीछे खींच लिया। पुलिस युवती और उसके प्रेमी को थाने ले आई। उसके परिजनों को बुलाया गया। बताया जा रहा है कि युवती और युवक एक ही गांव के रहने वाले हैं। दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था।
– टीम न्यूज अपडेट यूपी