Bareilly news:- जीआरएम स्कूल जूनियर विंग में वार्षिक एथलेटिक मीट आयोजित।

Newsupdateup  Bareilly news:- जीआरएम स्कूल जूनियर विंग में वार्षिक एथलेटिक मीट आयोजित जीआरएम स्कूल नैनीताल रोड ब्रांच के जूनियर विंग में शनिवार को वार्षिक एथलेटिक मीट का आयोजन किया गया। स्कूल के प्रिंसिपल रणबीर सिंह रावत एवं समन्वयक डॉ विनीता सक्सेना ने मुख्य अतिथि राजेश अग्रवाल जौली प्रबंधक , जीआर एम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन ,का फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने ‘एथलेटिक मीट’ का उद्घाटन दीप प्रज्वलन और रिबन काटकर किया । तत्पश्चात रंग-बिरंगे गुब्बारों को आकाश में छोड़ विभिन्न प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया गया। ’स्पिरिट ऑफ विक्टरी’ में अपनी मनमोहक प्रस्तुति से कक्षा दो और तीन के छात्रों ने अपनी उभरती प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। कक्षा एक से तीन तक के छात्रों ने विभिन्न संगीत वाद्ययंत्रों का संचालन करते हुए सम्यक एवं व्यवस्थित मार्च पास्ट किया। कक्षा प्री नर्सरी से केजी तक के विद्यार्थियों ने विभिन्न दौड़ प्रतियोगिताओं ‘ बम्बू रेस’ ‘थ्री लेग्ड रेस’ एवं ‘हूला हूप रेस’ में अपने उत्साह, जोश और टीम भावना का अद्वितीय प्रदर्शन किया। कक्षा 1 से 3 तक के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं ‘जम्प इन द हूप ‘ रेस ,’जोकर रेस’,’ बॉल बिट्वीन द शोल्डर रेस’ ,डिटेक्टिव रेस’, ‘ऑक्टोपस रेस’ एवं, रिले रेस आदि प्रतियोगिताओं एवं ड्रिलों में हिस्सा लिया । ‘मेन्टर्स मेटल्स’ शीर्षक के अन्तर्गत शिक्षिकाओं ने विभिन्न खेल प्रतिस्पर्धाओं में भाग लिया । उनकी प्रतिस्पर्धा और जोश देख कर छात्रों का उत्साह अपने चरमोत्कर्ष पर था । कार्यक्रम के मध्य में विभिन्न रेसों के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। प्रबंधक राजेश अग्रवाल ‘जौली’ एवं प्रधानाचार्य रणवीर सिंह रावत ने उत्साह, अनुशासन और टीम भावना के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को संदेश दिया कि अब न केवल शिक्षा अपितु खेल-कूद में भी उन्नति के अवसर हैं। उन्होंने बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी दीं। जूनियर विंग की समन्वयक डॉ विनीता सक्सेना ने कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया और खेलकूद शिक्षिकाओं पूजा शर्मा ,यशस्वी कुमार, प्रगति पांडेय एवं प्रतिभागियों के कठिन परिश्रम और लगन की सराहना की। कार्यक्रम में निदेशक त्रिजित अग्रवाल एवं सुश्री रिद्धि अग्रवाल की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन शालू गाँधी एवं शीज़ान खान ने किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE