Bareilly news: दूषित पानी पी के बीमार हो रहे क्षेत्रवासी, नगर निगम को सौंपा ज्ञापन

बरेली,यूपी। बरेली थाना सुभाषनगर क्षेत्र के शांति विहार के क्षेत्रवासियों ने नगर निगम आयुक्त संजीव मौर्या और महापौर उमेश गौतम को पाइपलाइन डलवाने को लेकर ज्ञापन सौंपा। राजकुमार कटिया ने कहा शांति विहार वार्ड नंबर 12 गली नंबर वी 5 में 250 घर है सभी के घरों में नल लगा हुआ है सभी के नलों में दूषित पानी आता है इस पानी को पीने से लोग बीमार हो रहे हैं ढाई सौ परिवार सभी गरीब लोग हैं प्राइवेट इलाज कराने के लिए है लोगों पर इतने रुपए नहीं है इसलिए हम मांग करते हैं नगर निगम से पानी की पाइपलाइन डलवा दी जाए जिससे हम लोगों को साफ पानी मिल सके।

महिला ज्ञानवती ने बताया कि हम नल का दूषित पानी बोतल में भरकर लाए हैं नगर निगम में हमने दिखाया इस पानी को पीने से लोग बीमार हो रहे हैं हमारी गली में पानी की पाइपलाइन डलवा दी जाए जिससे हमको साफ पानी मिल सके।

कृष्ण पाल ने बताया गली में लगभग 200 मीटर की पाइपलाइन पढ़ना है कई बार नगर निगम में लिखित पत्र देकर मांग कर चुके हैं अभी तक पानी की पाइपलाइन को नहीं डलवाया गया है कई बार पार्षद चंद्रपाल आर्य से कहा अनदेखी कर दी । गली में रोड को पड़े हुए 7 वर्ष हो चुके हैं। नगर निगम जल्दी से जल्दी पानी की पाइपलाइन डलवा दे जिससे दूषित पानी पीने से निजात मिल सके। पानी की पाइपलाइन की मांग करने बालों में सोनू सागर , अंकित सक्सेना , अनुज मिश्रा , अन्नू मिश्रा, मोनू गौतम , सुमित शर्मा , अंकित , मदन प्यारी , ज्ञानवती , अलका सक्सेना, राजू , अर्जुन सिंह तोमर , कृष्णपाल आदि मौजूद रहे।

– टीम न्यूज अपडेट यूपी

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE