बरेली,यूपी। सिविल डिफेंस द्वारा वहुदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सनातन धर्म विद्यालय साहूकारा में प्रारंभ किया गया प्रशिक्षण कार्यक्रम बरेली सिविल के उपनियंत्रक राकेश मिश्रा के प्रोत्साहन, चीफ वार्डन राजीव शर्मा के नेतृत्व में अलखनाथ प्रखंड के उपप्रभागीय वार्डन अन्जय कुमार अग्रवाल के सौजन्य से आयोजित किया जा रहा है। उक्त प्रशिक्षण अतिअनुभवी व कुशल प्रशिक्षक सहायक उपनियंत्रक प्रमोद डागर सर के द्वारा विद्यालय के छात्र – छात्राओं, अध्यापकों व अध्यापिकाओं को प्रदान किया जा रहा है।
आज प्रशिक्षण के प्रथम दिन महोदय ने प्रशिक्षण के दौरान आपदा प्रबंधन के विषय में बताया कि आपदा क्या होती है, कितने प्रकार की होती है। मानवजनित आपदा में किस प्रकार की हानियां होती हैं, प्राकृतिक आपदाओं से बचाव, आपदा से पूर्व क्या सावधानियां बरतें, आपदा के समय व आपदा के पश्चात आपदा के प्रभावों को किस प्रकार कम किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त आग के विषय में भी महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। आग क्या होती है, कितने प्रकार की होती है, आग बुझाने के तरीके व सिद्धांत आदि के विषय में विस्तार से जानकारी दी। अग्नि शमन यंत्र को उपयोग करने के सिद्धांत व यंत्र से आग बुझाने के तरीके व सावधानियों को बारीकियों से समझाया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में अध्यापक, अध्यापिकाओं व छात्र- छात्राओं ने प्रशिक्षण से बहुपयोगी ज्ञान अर्जित किया।
आज प्रशिक्षण सत्र के समापन पर उपप्रभागीय वार्डन अन्जय अग्रवाल ने सर्वप्रथम प्रशिक्षक महोदय को धन्यवाद दिया।
– टीम न्यूज अपडेट यूपी