Newsupdateup :- आयुष आपके द्वार लगाया निःशुल्क चिकित्सा शिविर
बरेली। स्त्री रोग एवं प्रसूति तंत्र विभाग ,एस. आर. एम.राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय द्वारा प्राचार्य एवं अधीक्षक प्रो डी के मौर्य के निर्देशन में “आयुष आपके द्वार” एवं “देश का प्रकृति परीक्षण” कार्यक्रम के अन्तर्गत करगैना, बदायूँ रोड , बरेली में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का अयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ बिथरी चैनपुर विधायक डॉक्टर राघवेंद्र शर्मा ने स्वयं का प्रकृति परीक्षण करवा कर किया l शिविर में 130 लोगों की स्वास्थ्य जांच एवं प्रकृति परीक्षण किया गया l सभी को आवश्यकतानुसार आहार विहार सलाह दी गयी एवं औषधियों का वितरण तथा प्रकृति परीक्षण किया गया । शिविर प्रभारी डॉ दीपशिखा जोशी, के साथ इंटर्न अभिनेष कुमार, चेतन मीना, कृतिका , इफ़रा , छात्र बनवारी लाल ,मुकेश मेघवाल,एवं सहायक कलेक्टर , बृजेश , ने विशेष योगदान दिया गया l
