Newsupdateup :- आजाद समाज पार्टी ने मांग की संभल की घटना में निर्दोषों को न फंसाया जाए
जॉच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में कराने की मांग की
बरेली । आजाद समाज पार्टी ने ज्ञापन देते हुए मांग की है कि जिला संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार के स्थानीय प्रशासन के गलत मैनेजमेंट के कारण यहां पर घोर अराजकता एवं दंगा हुआ। इस दंगे में चार नवयुवकों की जान चली गई एवं कई आम नागरिक और पुलिस कर्मी घायल हुए है। अभीतक लोग घर से बाहर निकल नहीं रहे है पुलिस के अनुचित रवैये के कारण लोगो में भय बना हुआ है बाहरी लोगो का आना जाना बंद है स्कूल, कॉलेज एवं बाजार भी बंद है। आम जनता परेशान है। पुलिस द्वारा अज्ञात के नाम पर घरो में घुस घुसकर निर्दोष लोगो को गिरफ्तार किया जा रहा है। कानून व्यवस्था पूर्ण रूप से खराब हो गई है। आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) मांग करती है कि इस घटना की निष्पक्ष जॉच माननीय सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में कराई जाये तथा अज्ञात के नाम पर निर्दोष लोगो को न फंसाया जाये।