छात्रा ने एसडीएम बन सुनी शिकायते, किया निस्तारण
बरेली,यूपी। बरेली के आंवला की रहने वाली बीए फाइनल की छात्रा सारंधा सिंह को आज एक दिन के लिए आंवला एसडीएम बनाया गया। इस बीच उन्होंने एसडीएम के कार्य करने के तरीकों को बडी बारीकी से जाना और जनता की शिकायतों को भी सुना एक दिन की एसडीएम रहने के बाद उन्हें एक एसडीएम की तरह ही घर तक छोड़ दिया गया, वही मीडिया से बात करते हुए सारंधा ने बताया कि वो हिन्दी की अध्यापक बनना चाहती है लेकिन आज एक दिन के लिए एसडीएम बनने के बाद आईएएस बनने की चाह अब उनके मन में घर कर गई है इस मौके पर एसडीएम एन राम, इंस्पेक्टर आंवला और तहसील स्टाफ मौजूद रहा।
– टीम न्यूज अपडेट यूपी
Author: News Update Up
Post Views: 554