Bareilly news :- जेल अधीक्षक बनाकर गांव पहुंची बरेली की बिटिया, पिता बोले बेटियां बोझ नहीं होती

Newsupdateup :- जेल अधीक्षक बनकर गांव पहुंची बरेली की बिटिया ढोल बजाकर और फूलमाला पहनकर स्वागत पिता बोले बेटियां बोझ नहीं होती बरेली के रामनगर गांव की एक बेटी ने अपने परिवार के साथ-साथ गांव का नाम भी रोशन किया है मंगलवार को जब जेल अधीक्षक बनकर एक बेटी अपने गांव पहुंची तो पूरे गांव में खुशी का माहौल था हर कोई अपने गांव की बिटिया को जेल अध्यक्ष की भर्ती में देखना चाहता था जेल अधीक्षक बनकर जब बेटी अपने गांव पहुंची तो उसके स्वागत को पूरा गांव में पड़ा उसके स्वागत में ढोल बाजे लोगों ने फूल मालाओं से उसका स्वागत किया अपने स्वागत और गांव वालों के प्रेम को देखकर जेल अधीक्षक बनाकर गांव पहुंची प्रीति यादव की आंखों में खुशी के आंसू आ गए वाला के रामनगर के पूर्व ब्लाक प्रमुख बाद सपा के वरिष्ठ नेता विजेंद्र सिंह यादव की पुत्री और सपा नेता अरविंद यादव की बहन प्रीति यादव का चयन जय अध्यक्ष के रूप में हुआ है मंगलवार को वह ट्रेनिंग पूरी करने के बाद पहली बार अपने पैतृक गांव रामनगर पहुंची रामनगर पहुंचने से पहले अजय पब्लिक स्कूल और भरत की इंटर कॉलेज आवाला में उनका जोरदार स्वागत किया गया उनके स्वागत में ढोल बजाए गए और मिठाई बाटी गई वहाँ उन्होंने न अपने छात्र जीवन के पलों को साझा किया।

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE