Bareilly news: बीसीए सेकंड ईयर के छात्र ने फांसी लगा कर दी जान!!

बरेली। बीसीए सेकेंड ईयर के एक छात्र ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने इस घटना के पीछे कोई विशेष कारण नहीं बताया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिवार को सौंप दिया है।

बरेली,यूपी। जिला बरेली के एक बीसीए सेकेंड ईयर के छात्र ने घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। परिजनों से बात करने पर उन्होंने खुदखुशी की कोई वजह स्पष्ट नहीं की, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

यह घटना जिला बरेली के थाना बारादरी में संजयनगर की चार खम्बा गली में शनिवार रात में हुई। मोनू पुत्र किशोर 19 वर्षीय बीसीए सेकेंड ईयर का छात्र था। रात 11 बजे खाना खा कर सोने अपने कमरे में चला गया था। रविवार सुबह 6 बजे जब बड़े भाई ईशान ने कमरे का दरवाजा खोला तब उन्होंने मोनू को फांसी के फंदे से लटका मृत हालत में पाया।

बारादरी पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम को बुलाकर जांच करवाई। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मोनू तीन भाइयों में सबसे छोटा था। परिवार वालों ने आत्महत्या की कोई स्पष्ट वजह नहीं बताई है। हालांकि, परिजनों ने बताया कि मोनू की मां सुषमा की दो साल पहले कोरोना वायरस के कारण मृत्यु हो गई थी, जिसका उसके जीवन पर गहरा असर था।

– टीम न्यूज अपडेट यूपी

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE