Bareilly news: मस्जिद तोड़फोड़ मामले में भीम आर्मी ने की कार्यवाही की मांग

बरेली,यूपी। उत्तर प्रदेश जिला बरेली में बीती बीती 27 सितंबर को क्योलड़िया थाना क्षेत्र के केलाडांडी गांव में एक मस्जिद की दीवारों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था और मस्जिद में रखी कुरान शरीफ को भी फाड़ दिया गया था,अब लगातार गांव के मुस्लिम समाज के लोगों को टारगेट कर वहां के हिंदू समुदाय के लोग गालियां दे रहे हैं और गांव छोड़ने की बात कह रहे हैं। इसी को लेकर भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को प्रदर्शन करते हुए एसएसपी ऑफिस पहुंचकर ज्ञापन देते हुए कार्रवाई की मांग की है।

एसएसपी ऑफिस पहुंचे केलाडांडी के रहने वाले फिदा हुसैन का कहना है कि जिस दिन यह घटना हुई वह दिन जुमे का था। सभी गांव के मुस्लिम समाज के लोग दूसरे गांव में जुमे की नमाज अदा करने गए हुए थे। इसी बीच खुराफाती तत्वों ने मस्जिद की दीवार को तोड़ दिया। दरअसल पिछले कुछ समय से केलाडांडी में बनी मस्जिद में नमाज नहीं हो रही थी । विवाद होने की वजह से एसएचओ क्योलड़िया ने यह कह दिया था की सावन बीतने के बाद इसपर फैसला करेंगे , मगर कोई फैसला नहीं हो पाया उससे पहले ही मस्जिद की दीवार को तोड़ दिया गया। बाइट – फिदा हुसैन ग्रामीण

वहीं भीम आर्मी संगठन के कार्यकर्ताओं का कहना है कि नवाबगंज के विधायक हिंदू समुदाय के लोगों के दबाव में गलत कार्य कर रहे हैं , जिन लोगों ने मस्जिद में तोड़फोड़ की थी, उनको पुलिस उठाकर ले गई इसके बाद विधायक एमपी आर्य मुल्जिमों को छुड़ाने के लिए धरने पर बैठ गए। भीम आर्मी के लोगों का कहना है कि जिस तरीके की यह हरकत केलाडांडी में हिंदू समाज के लोगों ने की है वह बहुत ही गलत है और ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होना चाहिए। उन्होंने केला डांडी के मुस्लिमों की सुरक्षा की भी मांग की है। शिकायत के दौरान राजेंद्र सिंह गुर्जर , अतुल बाल्मिकी , अच्छन अंसारी एडवोकेट , तौफीक प्रधान, एम डी सिंह सागर आदि मौजूद रहे। बाइट – विकास बाबू एडवोकेट भीम आर्मी

– टीम न्यूज अपडेट यूपी

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE