बरेली। दुकान पर काम करने वाले बाइक सवार युवक की बीती रात दुकान से घर लौटते समय रास्ते में हुई सड़क दुर्घटना में उसकी मौत हो गई।
बहेड़ी थाना क्षेत्र के गांव मुडिया नवी बक्श निवासी 28 वर्षीय अनिल कुमार पुत्र किशन लाल की बीती रात उत्तराखंड के पुल भट्टा इलाके में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई मृतक के घर वालों ने बताया कि वह उत्तराखंड के रुद्रपुर में एक चाय की दुकान पर काम करता था और कल शाम दुकान पर ड्यूटी पूरी करने के बाद वह रोजाना की तरह मोटरसाइकिल से अपने घर लौट रहा था लेकिन पुलभट्टा के पास में किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई । सूचना मिलते ही घटना स्थल पहुंची पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने टक्कर मारने बाली गाड़ी की तलाश शुरू कर दी।
– टीम न्यूज अपडेट यूपी
Author: News Update Up
Post Views: 113