Bareilly news :- कबड्डी प्रतियोगिता में बालक वर्ग में बिथरी चैनपुर प्रथम ,फतेहगंज पश्चिमी द्वितीय रहा

Newsupdateup :- कबड्डी प्रतियोगिता में बालक वर्ग में बिथरी चैनपुर प्रथम ,फतेहगंज पश्चिमी द्वितीय रहा

39बी परिषदीय जनपदीय क्रीडा का आयोजन

बरेली में सोमवार को 39बी परिषदीय जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन उच्च प्राथमिक विद्यालय हरुनगला बीसलपुर रोड बरेली में किया गया जिसमें बरेली जनपद के सभी 16 ब्लॉक से जूनियर वर्ग में 484 बच्चों ने प्रतिभाग़ किया था। कार्यक्रम का शुभारंभ बीएसए संजय सिंह ने किया। साथ मैं खंड शिक्षा अधिकारी तौसीफ अहमद दिनेश चंद्र जोशी जेपी गौतम विनोद गौतम की उपस्थिति में जिसमें आज वालीबाल एवं कबड्डी की प्रतियोगिताएं कराई गई। वॉलीबॉल बालक प्रतियोगिता में क्यारा के उच्च प्राथमिक विद्यालय नवीनगर व करेली के बच्चे विनर रहे, तो वही दूसरे स्थान पर मझगवा ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय मजगामा रहा।
बालिका वॉलीबॉल मझगवा प्रथम प्रतियोगिता में नवाबगंज द्वितीय रहा।
कबड्डी प्रतियोगिता में बालक वर्ग में बिथरी चैनपुर प्रथम और फतेहगंज पश्चिमी द्वितीय रहा तो वहीं बालिका वर्ग में शेरगढ़ प्रथम और फरीदपुर द्वितीय रहा। इस मौके पर शिक्षक प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष नरेश गंगवार के सी पटेल, यूटा जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र पाल सिंह वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष राज पलियाल राखी गंगवार, पुष्पराज राजेश कुमार सिंह,अनवर हसनैन, अरुण पांडे महावीर प्रसाद प्रीति शर्मा सुंदरलाल भानु प्रताप सिंह पदमजा निशांत फूलन देवी रूपेंद्र कुमार प्रीति शर्मा ममता पवन दिवाकर सुशील विकास आकाश आशीष कुमार प्रसून गंगवार पवन दिवाकर दयाशंकर मौर्य राम नरेश बिंदेश्वरी शाक्य इत्यादि मौजूद रहे।

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE