Bareilly news: दबंगों ने घर में घुसकर मां-बेटी को पीटा, विरोध पर हत्या की धमकी

बरेली,यूपी । फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के गांव धन्तिया में कुछ दबंग लोगों ने घर में घुसकर मां बेटी से गाली गलौज कर गंदी हरकतें कीं। विरोध करने पर दोनों को लाठीं डंडों से खूब पीटा और शिकायत करने पर हत्या की धमकी देते हुए भाग गए। पीड़ित महिला ने थाने में तहरीर दी है। महिला के द्वारा फतेहगंज पश्चिमी थाने में दी तहरीर के अनुसार बताया है कि 18 सितंबर बुधवार को उसके पति काम से बाहर गये थे। घर में सिर्फ मां बेटी ही थीं। तभी शाम लगभग चार बजे दो महिलाओं सहित गांव के ही नौ लोग लाठी डंडे लेकर उनके घर पर आ धमके और गालियां देने लगे। विरोध किया तो अश्लील गंदी हरकतें भी की। पुलिस में शिकायत करने पर जान से मार डालने की धमकियां देते हुए मोबाइल फोन और घर में रखे दस हजार रुपये भी लेकर चले गए। पीड़ित ने घटना के बाद डायल 112 पुलिस को भी फोन से सूचना दी थी। पुलिस इस मामले में जांच के बाद मुकदमा दर्ज करने की बात कह रही है।

– टीम न्यूज अपडेट यूपी

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE