बरेली,यूपी । जिला बरेली में कैंट विधायक, प्रदेश सहकोषाध्यक्ष संजीव अग्रवाल ने प्राचीन दुर्गा शोभायात्रा जो कि हर वर्ष भव्यता के साथ निकलती है को हरी झण्डी दिखा कर के शुभारंभ किया। शोभायात्रा कन्हैया टोला से आरम्भ होकर कालीबाड़ी मंदिंर पर विश्राम होता है।
इस शोभायात्रा का जगह जगह भव्य स्वागत सत्कार किया जाता है। इस अवसर पर कैंट विधायक संजीव अग्रवाल के साथ अरूण कश्यप अमरीश कठेरिया प्रदीप रोहिल्ला पंकज शर्मा सतीश रस्तोगी आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
कैंट विधायक ने किया मानसिक चिकित्सालय में भोजन वितरण
श्री आहूति परिवार ट्रस्ट निरंतर चार बर्षो से अधिक समय से हर मंगलवार को मानसिक चिकित्सालय में निशुल्क भोजन वितरण किया जाता है। आज मुख्य अतिथि के रूप में 125 कैंट विधायक प्रदेश सहकोषाध्यक्ष संजीव अग्रवाल के कर कमलों द्वारा निराश्रित लोग को निशुल्क भोजन वितरण किया गया। इस अवसर पर कैंट विधायक संजीव अग्रवाल के साथ अमरीश कठेरिया एडवोकेट अशोक ठाकुर ट्रस्टी संजय प्रताप सिंह लक्षलता प्रजापति के के प्रजापति ओमकार आदि लोग उपस्थित रहे।
– टीम न्यूज अपडेट यूपी