Newsupdateup :- कार ने मारी टक्कर रोटी कारीगर घायल
बरेली। रात में सहालग का काम करके वापस आ रहे कारीगर को कार ने पीछे से टक्कर मार दी जिसमें रोटी कारीगर घायल हो गया घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया पुलिस ने कार को अपने कब्जे में ले लिया है।
थाना किला क्षेत्र के रेती चौराहा निवासी 28 वर्षीय कुलदीप पुत्र विष्णु कुमार शादी और पार्टी में रोटी बनाने का काम करता है। शनिवार को बदायूं रोड के बीडीए कॉलोनी में पार्टी थी उसमें रोटी बनाने गया था। रात लगभग 12:00 बजे बीडीए कालोनी से काम करके वापस रिक्शा से तंदूर लेकर आ रहा था रामगंगा हॉस्पिटल के पास पीछे से तेज रफ्तार आ रही कार ने टक्कर मार दी जिसमें रिक्शा टूट गया और कुलदीप गंभीर रूप से घायल हो गया घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया घटना स्थल पहुंची पुलिस ने कार को अपने कब्जे में ले लिया कुलदीप का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।