बरेली। भाजपा के महानगर उपाध्यक्ष विष्णु शर्मा के साउथ सिटी गेट नंबर एक पराग डेयरी के सामने निर्माणाधीन मकान पर छापा मारकर विद्युत निगम ने बिजली चोरी पकड़ी है। उनके खिलाफ एंटी पावर थैप्स थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
सुभाषनगर बिजली उपकेंद्र के अवर अभियंता चंद्रमा प्रसाद ने धर्मेंद्र पाल और प्रदीप कुमार के साथ महानगर उपाध्यक्ष के निर्माणधीन मकान पर छापा मारा तो यहां बिजली चोरी की जा रही थी। टीम ने मौके पर वीडियोग्रॉफी करने के साथ केबल आदि जब्त कर ली। महानगर अध्यक्ष का कहना है कि उनके यहां जेनरेटर से काम हो रहा था। लिंटर डालने के दौरान जेनरेटर हटा दिया गया था। जो वीडियो बनाई गई है उसमें उनके मकान से कोई भी तार बिजली पोल तक नहीं जा रहा। पास ही सीसीटीवी कैमरे का सफेद तार दिख रहा है। उसी के आधार पर उनके खिलाफ गलत रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
– टीम न्यूज अपडेट यूपी