Bareilly news:- श्याम गुणगान और केक काटकर मनाया द्वितीय वार्षिक उत्सव

Newsupdateup:- श्याम गुणगान और केक काटकर मनाया द्वितीय वार्षिक उत्सव

बरेली । श्री शिरडी साई सर्बदेव मंदिर श्यामगंज मे बाबा खाटूश्याम को स्थापित हुए दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य मे बाबा श्याम गुणगान कर द्वितीय वार्षिक उत्सव मनाया गया मंदिर महंत पंडित सुशील पाठक ने जानकरी देते हुए बताया मंदिर को रंगीन गुब्बारो से सजाया गया बाबा का दिव्य भव्य अद्भुत अलौकिक श्रंगार श्याम भक्त गुरुमंगद सिंह की तरफ से किया गया भक्तो को हल्वा प्रसाद संजय आयलानी की तरफ से किया गया बाबा के लिए मावा का केक अनुपम टीबडेबाल की तरफ से किया गया बाबा श्याम गुणगान की ब्यबस्था श्याम भजन गायक सोनल चंचल और पंवन की तरफ से की गई श्याम गुणगान करते हुए ,तुम्हे हैप्पी बर्थ-डे सावरिया, भजन गायक शिबम शर्मा ने इस तरह से गाया भक्त नाचने को मजबूर हो गए भजन गायक राहुल जौहरी ने मेरा सावरा लेता है खबर सभी की है लेता भजन गाकर भक्त भावविभोर कर दिया तो भजन गायक मारुती शर्मा ने ,बागो का हर फूल गजडे मे लग जाए , ऐसा कर दो श्रंगार सब देखते रह जाए,
भजन गायक उत्कर्ष अरोरा ने ,सुनो केसरी के लाल कर दो छोटा सा एक काम , कुछ इस तरह से गाया कि भक्त मस्ती मे झूमने लगे श्याम भक्त अर्चना खण्डेलवाल ने हमारे दो ही रिस्तेदार एक हमारे बाके बिहारी दूजे लख दातार, कुछ तरह से गाया कि आनंद आ गया दो बर्षो मे अनेक भक्तो को बाबा की कृपा से संतान सुख प्राप्त हुआ तो अनेक रोग से पीड़ित आए बह ठीक हो गया तो बही अनेको संकटो और कष्टो से बाबा श्याम की कृपा मुक्ति मिल गई और सुख सम्रिद्ध होने लगी बाबा श्याम को हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा इसी लिए भक्त कहते है कार्यक्रम रात्रि बारह बजे तक चला इस अबसर पर पंडित सुशील पाठक के साथ संजय आयलानी अनुपम टीबडेबाल उमाशंकर ऐरन संजीब द्विबेदी रुपा शर्मा अनूप मिश्रा राम खण्डेलवाल अर्चाना खण्डेलवाल रुचि अग्रवाल पिकी शर्मा दीपाली अग्रवाल रामअवतार रामबहादुर प्रजापति नीरज सिंघल शिवागी अग्रवाल बेनीराम प्रजापति उत्कर्ष अग्रवाल अंकुर कश्यप अर्जुन शर्मा सचिन बैष्य मीनू भसीन काजल प्रजापति जगमोहन अनुशील पाठक शोभित श्रीवास्तव दीपक कुमार इन्द्रेश सबिता आदि सैक्डो की संख्या मे अनेक भक्तो ने सम्लित होकर भजन कीर्तन का आनंद लिया ।

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE