Bareilly news: चाहबाई मोहल्ले का हाल बेहाल: टूटी सड़कें, अवैध डेरियों से लोग परेशान

बरेली,यूपी l थाना प्रेम नगर क्षेत्र के चाहबाई मोहल्ले के लोग टूटी सड़क होने से काफी परेशान है। दुकानदारों का कहना है आए दिन सड़क पर काफी जाम लगता है, कई बार लोग स्कूटी से गिर जाते हैं। ई-रिक्शा भी पलट चुके हैं, जबकि यहां पर बहुत पुराना प्राचीन काली का मंदिर स्थित है वहीं के एक निवासी मनोज देवल का कहना है यहां पर तीन दूध की डायरी है। जो कि अवैध रूप से चल रही है।

 

नाली में डेयरी मालिक गोबर भरते हैं, जिससे नाली चोक हो जाती है मंदिर तक लेकिन नगर निगम के कर्मचारी इस ओर कोई ध्यान नहीं देते हैं। काफी बार इसकी शिकायत नगर निगम में की जा चुकी है। लेकिन कोई भी कार्यवाही नहीं हुई। मंदिर में आने जाने वाले लोगों को काफी कीचड़ से निकलकर मंदिर जाना पड़ता है। कूड़े का ढेर बिजली के खंबे के पास रोड पर ही डाला जाता है। जिससे काफी बदबू आती है। तरह-तरह की बीमारी फैलने का डर है। हम लोगों ने कई बार सभासद महोदय को इस समस्या से अवगत कराया लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। यहां के कॉलोनी के लोगों का कहना है कि मंदिर के आस-पास बिजली के खाबों पर लाइट नहीं है।

– टीम न्यूज अपडेट यूपी

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE