Bareilly news ;- सम्भल जाने को निकले कांग्रेसियों को किया अरेस्ट

Newsupdateup :- सम्भल जाने को निकले कांग्रेसियों को किया अरेस्ट

बरेली । सम्भल हिंसा के बाद पूरे प्रदेश में पुलिस अलर्ट है। राजनीतिक दल सम्भल जाने की फिराक में लगे हुए हैं क्योंकि संभल हिंसा में 5 जवान लड़कों की मौत हो चुकी है। आज संभल जाने के लिए कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला के आवास से निकले ही थे पुलिस वहां पहुंच गई और उन्हें अरेस्ट कर दिया।
कांग्रेस के बरेली जिला अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने कहा कि सम्भल में जिन लोगों की मौत हुई है हम उनके परिवार से मिलने के लिए जा रहे थे। हमारे प्रदेश अध्यक्ष भी वहां पहुंचने वाले थे, उन्हें भी लखनऊ में रोक लिया गया है और हमें भी पुलिस प्रशासन जाने नहीं दे रहा है।लोकतांत्रिक देश में जहां सभी को आजादी है वहां हमें संभल जाने नहीं दिया जा रहा है।
कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला ने कहा कि संभल में जो कुछ हुआ हम वहां पर पहुंचकर उन पीड़ित परिवारों से मिलकर उसकी रिपोर्ट अपने वरिष्ठ नेताओं को जिन्होंने हमें वहां जाने के लिए कहा है सौंपनी थी, परंतु पुलिस ने हमें हाउस अरेस्ट कर दिया है।
कांग्रेस प्रवक्ता केबी त्रिपाठी का कहना है कि संभल में जो मौतें हुई हैं , हम उनके पीड़ित पर वालों से मिलकर उनके आंसू पोंछने जा रहे थे ,हमारे प्रदेश अध्यक्ष भी संभल जा रहे हैं , परंतु पुलिस ने हमें रोक लिया है । पुलिस समय जाने नहीं दे रही है ।हम शांतिप्रिय लोग हैं हम वहां कोई अराजकता फैलाने नहीं जा रहे हैं। हम केवल उन पीड़ित परिवारों से मिलकर उसकी रिपोर्ट अपने शीर्ष नेताओं को सौंपेंगे जब तक हमें जाने नहीं देंगे हम यही धरने पर बैठे रहेंगे।
वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम पंकज कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि अभी संभल में स्थिति सामान्य नहीं है। जब तक स्थितियां सामान्य नहीं हो जाती तब तक इन्हें वहां नहीं जाने दिया जाएगा, अगर यह धरने पर बैठे हैं तो बैठे रहे ,इन्हें किसी भी हाल में सम्भल नहीं जाने दिया जाएगा।
सम्भल जाने बालों में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता गुरुजी डॉक्टर के बी ,त्रिपाठी ,जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी, महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय शुक्ला नवाब मुजाहिद हसन खा, ,जिला महासचिव जिया उर रहमान, जिला प्रवक्ता पंडित राज शर्मा ,जिला उपाध्यक्ष जुनैद हसन ए एडवोकेट, योगेश जौहरी, उल्फत सिंह कठेरिया फिरोज खान आदि मौजूद रहे।

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE