" भुड़िया कॉलोनी की झाड़ियां शव मिलने से मचा कोहराम "
बरेली,यूपी। थाना बहेड़ी क्षेत्र के भुड़िया कॉलोनी की झाड़ियों में युवक का सड़ा गला शव मिला हैं। शव को स्थानीय लोगों ने देख कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले कर आगे की कार्यवाही हेतु पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जिसका शव है, वह युवक पिछले तीन दिनों से लापता था।
भुड़िया कॉलोनी में नदी किनारे झाड़ियों में युवक का शव मिला। उसकी पहचान चंद्रसेन पुत्र दुली राम निवासी जहुरगंज के रूप में हुयी। शव की हालत बहुत ख़राब मिली अधिकतर शव को मछलियों और कीड़ों ने खाया हुआ था। शव मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वह बीती 19 अक्टूबर से लापता था। पुलिस उसकी मौत की जाँच कर रही है।
– टीम न्यूज अपडेट यूपी
Author: News Update Up
Post Views: 59