बरेली,यूपी। ज़िला ग़ाज़ियाबाद के डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद ने पैग़म्बर -ए -इस्लाम पर अभद्र टिप्पणी करते हुए जानबूझकर वीडियो बनवाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कराया है। इस वीडियो से न केवल मुसलमानों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं बल्कि देश भर में साम्प्रदायिक सौहार्द को भी बड़ा ख़तरा पैदा हुआ है। कार्रवाई की मांग करते हुए।
ऑल इंडिया रज़ा एक्शन ने महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन फरीदपुर उप जिलाधिकारी को दिया। कहा कि यति नरसिंहानंद नामक यह व्यक्ति इससे पहले भी कई बार भड़काऊ भाषण देकर मुसलमानों की धार्मिक भावनाएं आहत करता रहा है। इतना ही नहीं, इसने कई बार सार्वजिनक रूप से मुसलमानों के ख़िलाफ़ हिंसा भड़काने वाले भाषण भी दिए हैं। वर्ष 2022 में हरिद्वार के भूपतवाला क्षेत्र में ऐसा ही भड़काऊ भाषण देने पर इसके विरुद्ध मुक़दमा दर्ज किया गया था और इसे गिरफ़्तार कर जेल भेजा गया था। इस मुक़दमे में कोर्ट ने इस शर्त के साथ यति नरसिंहानंद को ज़मानत दी थी कि वह भविष्य में कभी भड़काऊ भाषण नहीं देगा।
हमारी मांग है यति नरसिंहानंद को दी गई ज़मानत ख़ारिज करवाते हुए उसे गिरफ़्तार कर जेल भेजा जाए।
ऑल इंडिया रज़ा एक्शन कमेटी के वरिष्ठ सदस्य मौलाना रफ़ी रज़ा क़ादरी की सरपरस्ती में ज्ञापन सौंपा गया। भीड़ ज्यादा होने की वजह से एस डी एम फरीदपुर और कोतवाल फरीदपुर ने भगवन्तापुर पहुंच कर ही ज्ञापन लिया।
इस मोक़े पर हाफ़िज़ हाशिम यज़दानी, हाफ़िज़ मुबीन रज़ा, शबाब रज़ा, आले मुस्तफा, हाफ़िज़ अब्दुस्सत्तार, कारी मुइनुद्दीन, हाफ़िज़ सलीम अख़्तर, मौलाना दिलशाद, मौलाना रिज़वान (इमाम अल्गनी) मौलाना राशिद (इमाम गुलाब नगर) मौलाना सईद (इमाम लाड़पुर) मौलाना अफ़रोज़ (इमाम लाड़पुर) आदि मौजूद रहे। आस पास के इलाकों से भारी तादाद में लोग जमा हुए। भगवन्तापुर (मेहतरपुर) में मेवा सर्फापुर, लाड़पुर, मिर्ज़ापुर, ढकनी, गुलाब नगर, फरीदपुर, अल्गनी, शाहपुर बनियान, मल्लपुर से बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
– टीम न्यूज अपडेट यूपी