Bareilly news: ड्रामाटर्जी आर्ट्स एंड कल्चर सोसाइटी ने किया नाटक ‘जादू का सूट’ का मंचन

"दैनिक जागरण बरेली के संपादक जय प्रकाश पांडेय 
और नीता कुदेशिया ने किया दीप प्रज्वलन"

बरेली। एसआरएमएस रिद्धिमा के प्रेक्षागृह में सोमवार की शाम चतुर्थ रंग महोत्सव इंद्रधनुष 2024 में ड्रामाटर्जी आर्ट्स एंड कल्चर सोसाइटी के नाटक ‘जादू का सूट’ का मंचन हुआ। जय प्रकाश पांडेय, कुदेशिया साईं मंदिर की संरक्षक नीता कुदेशिया, एसआरएमएस ट्रस्ट के संस्थापक व चेयरमैन देव मूर्ति , सचिव आदित्य मूर्ति , सुभाष मेहरा, डा. प्रभाकर गुप्ता, डा.रीटा शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित होने के बाद इंद्रधनुष के दूसरे दिन का मंचन आरंभ हुआ। सुनील चौहान निर्देशित, अलखनंदन लिखित ‘जादू का सूट’ में नए कपड़ों के शौकीन अरनाखेड़ा के राजा रेशम लाल को दिखाया गया। जो कपड़ों के शौकीन हैं। उनके पड़ोसी राज्य खंडाला के राजा देशबंधु यहां सूचना भिजवा कर उन्हें फैंसी ड्रेस कंपटीशन में शामिल होने के लिए आमंत्रित करते हैं। राजा रेशम लाल कंपटीशन जीतने के लिए बेहतरीन सूट बनाने का फैसला करते हैं और इसके लिए देश विदेश से दर्जियों को बुलवाया जाता है।

दर्जियों के वेश में विदेशी ठग भी पहुंचते हैं। जो रेशम लाल को ठगने की योजना बनाते हैं। वे खुद को फैशन डिजाइनर बताते हैं और हर मौसम में पहना जाने वाला और कभी न खराब होने वाला जादुई सूट तैयार करने की बात राजा रेशम लाल से कहते हैं। वह राजा को बताते हैं कि उनका बनाया हुआ ये सूट केवल ईमानदारों और विद्वानों को दिखता है, मूर्खो को नहीं। राजा खुश होते हैं और उन्हें सूट बनाने का निर्देश देते हैं। कुछ दिन बाद ठग राजा रेशम लाल को सूट पहनाते हैं। जो है ही नहीं। बिना कपड़ों के राजा दरबार में घूमता है, लेकिन मूर्ख कहे जाने के डर से दरबारी और मंत्री चुप रहते हैं। इससे हास्य की परिस्थितियां बनती हैं। लेकिन एक साहसी बालक राजा रेशम लाल के सामने ठगों और कपड़ों की सच्चाई लाता है, तब तक ठग खजाना खाली कर फरार हो जाते हैं।

नाटक में राजा रेशमलाल की भूमिका में चिरंजीवी, मंत्री की भूमिका में अकरम, चोबदार की भूमिका में करण कश्यप, नौकरानी की भूमिका में मनीषा शर्मा ने बेहतरीन अभिनय किया। अभिउदय मिश्रा, प्रदीप कुमार, सुजल कुमार ने ठगों की भूमिका निभाई। अन्य कलाकारों में सचिन कुमार, नकुल मुद्गल, प्रेम कुमार सिंह, भूपेंदर सिंह, राघव शुक्ला ने भी मंच पर उपस्थिति दर्ज कराई। नाटक में संगीत आशिफ अख्तर ने दिया, जबकि लाइट व निर्देशन की जिम्मेदारी सुनील चौहान ने निभाई। इस मौके पर आशा मूर्ति , ऋचा मूर्ति , उषा गुप्ता, डा. अनुज कुमार, डा.रीटा शर्मा और गण्यमान्य लोग मौजूद रहे।

– टीम न्यूज अपडेट यूपी

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE