Bareilly news:- कर्जा और बेटी की शादी की टेंशन में ग्रामीण ने आम के पेड़ से लगाई फांसी।

Newsupdateup Bareilly news:- कर्जा और बेटी की शादी की टेंशन में ग्रामीण ने आम के पेड़ से लगाई फांसी कर्जा से परेशान और बेटियों की शादी की टेंशन में आने से ग्रामीण ने गांव के पास बाग में आम के पेड़ से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा।
थाना फतेहगंज पूर्वी क्षेत्र के गांव जादोपुर गुल नगला निवासी 35 वर्षीय सुधीर सिंह पुत्र चिम्मन सिंह ने आम के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
परिजनों ने बताया सुधीर सिंह मजदूरी करता है सुधीर के 6 बच्चे हैं दो लड़का और चार लड़की है लड़कियों की शादी की टेंशन थी और सुधीर ने 2 लाख से ज्यादा का कर्जा ले रखा था इसलिए सुधीर सिंह टेंशन में रहता था । शुक्रवार की शाम को घर से निकला था रात में घर वापस नहीं आया परिवार वालों ने सभी जगह तलाश किया कोई पता नहीं लगा सुबह चौकीदार कल्याण सिंह ने जयपाल के बाग में आम के पेड़ के नीचे पड़ा देखा कल्याण सिंह ने परिवार वालों को सूचना दी परिवार वाले घटनास्थल बाग में पहुंचे तो उन्होंने देखा सुधीर सिंह ने अपनी टी शर्ट से आम के पेड़ से फांसी लगाई थी जिस पेड़ से फांसी लगाई थी उस पेड़ की डाली टूट के नीचे गिर गई थी जिससे सुधीर पेड़ की डाली के साथ नीचे पड़ा हुआ था और गले में टी शर्त से फांसी का फंदा लगा हुआ था। मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा और पुलिस ने जांच शुरू कर दी।

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE