News update up Bareilly news ;- उत्तर प्रदेश जिला बरेली से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है बताया जा रहा है कि कार ना देने पर शादी तोड़ने की बात कही गांव जाफरपुर के अफसर ने पुत्री की शादी शीशगढ़ के युवक से तय की थी। रिश्ता तय करने के बाद वह दो लाख रुपए खर्च कर चुके हैं। 24 नवम्बर को होने वाली शादी के कार्ड छपवा लिए। लड़के के परिजनों ने चार पहिया गाड़ी व चार लाख रुपयों की डिमांड की। असमर्थता जताने पर उन्होंने शादी से इंकार कर दिया। लड़की के पिता ने आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।
आगे पढ़िये….?
Author: News Update Up
Post Views: 33