Newsupdateup :- रंजिश के चलते दूधिया पर किया जानलेवा हमला
बरेली । रंजिश के चलते दूध लेकर जा रहे एक दूधिया पर दबंगों ने लाठी डंडों और धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
कैंट थाना क्षेत्र के गांव हरदुआ निवासी 35 वर्षीय श्री कृष्ण पुत्र मूलचंद को आज सुबह इलाज के लिए घायल अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया जहां उसके घर वालों ने बताया कि श्री कृष्ण आज सुबह रोजाना की तरह साइकिल पर दूध लेकर उसे बेचने के लिए बरेली शहर की तरफ आने को घर से निकला था लेकिन कुछ दूर चलने के बाद गांव के रहने वाले तेजवीर, उदयवीर, मदारी, कल्लू ,और गणेश ने उस पर लाठी डंडों और धारदार हथियार से हमला कर दिया इस दौरान तमंचे की बट भी मारी गई घटना का कारण बताते हुए श्री कृष्ण के घर वालों ने बताया कि 6 दिन पूर्व श्री कृष्ण की भैंस पर पड़ोस में रहने वाले तेजवीर ने ट्रैक्टर चढा दिया जिससे भैंस को चोट लग गई और इसी के चलते दोनों पक्षों में विवाद हो गया लेकिन गांव के लोगों ने मामले को रफादफा करा दिया इसी रंजिश के चलते आज सुबह तड़के दबंगों ने श्री कृष्णा पर जानलेवा हमला किया शोर सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों को देखकर हमलावर फरार हो गए घटना की शिकायत पुलिस से करने के बाद घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।