बरेली,यूपी। साईकिल से खेत पर फसल देखने के लिए जाते हुए ग्रामीण किसान को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सिर पर अधिक चोट आने से अधिक खून बह गया। इलाज के लिए जिला अस्पताल में किसान को भर्ती करवाया गया है।
आवला थाना क्षेत्र के मोहल्ला अनुपुरा निवासी 40 वर्षीय श्रीपाल पुत्र ढाकन लाल को शुक्रवार की सुबह घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसके घर वालों ने बताया कि श्रीपाल साइकिल से अपने धान के खेत पर जाने के लिए घर से निकला था उसका खेत घर से लगभग 2 किलोमीटर दूर है रास्ते में ही किसी अज्ञात वाहन ने उसकी साइकिल में टक्कर मार दी और फरार हो गया दुर्घटना में श्रीपाल गंभीर रूप से घायल हो गया स्थानीय लोगों की मदद से उसने अपने घर वालों को सूचना दी जो मौके पर पहुंचे और उसे इलाज के लिए आंवला सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टर ने जिला अस्पताल को रेफर कर दिया घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
– टीम न्यूज अपडेट यूपी