जिला अस्पताल में भी सैकड़ो लोगों ने किया हमले का प्रयास
बरेली। थाना प्रेमनगर के छोटे पुल निवासी मुमताज सकलैनी व उसकी पत्नी रिफत सकलैनी पर दुकान बंद करते समय हमला कर दिया जब पीड़ित थाना प्रेम नगर पुलिस के साथ मेडिकल के लिए जिला अस्पताल पहुंचे तो वहां भी सैकड़ो लोगों ने हमला करने का प्रयास किया तब वह मुश्किल पीड़ित पति-पत्नी को कमरे में बंद कर बचाया गया जानकारी के मुताबिक मोहसिन थाना प्रेम नगर के सुर्खा वान खाना निवासी अपने अन्य पांच साथियों के साथ छोटा पुल स्थित मुमताज सकलैनी की दुकान पर पहुंचा और मुमताज पर हमला कर दिया बचाव को आई पत्नी उसके साथ भी मारपीट की गई दोनों को पुलिस जिला अस्पताल मेडिकल के लिए पहुंची तो वहां भी सैकड़ो लोग पीड़ित पक्ष पर हमलावर हो गए मेडिकल कराने के बाद दूसरे पक्ष की तरफ से दर्जनों लोग थाना प्रेम नगर पहुंचकर पीड़ित पक्ष पर मुकदमे का दवाब बनाने लगे उनका आरोप है कि इन्होंने पहले मारपीट की है इस बीच पुलिस ने थाना इज्जत नगर क्षेत्र के रोड नंबर 8 पर रहने वाले फरमान पुत्र शकील को हिरासत में ले लिया है बही दूसरे पक्ष के एक युवक के चोट लगी है। दोनों तरफ से तहरीर आने के बाद मुकदमा लिखने की तैयारी की जा रही है थाना प्रेम नगर से दूसरे पक्ष के लोगों ने देर रात कोतवाली का भी घेराव कर दिया।
– टीम न्यूज अपडेट यूपी