Bareilly news :- एवाने मज़हर में लगा स्वास्थ्य शिविर, जाँचे व दवाइयां नि:शुल्क दी गई

Newsupdateup :- एवाने मज़हर में लगा स्वास्थ्य शिविर, जाँचे व दवाइयां नि:शुल्क दी गई

बरेली। फूलवलान स्थित एवाने मज़हर हाल में बरेली हज सेवा समिति के महानगर अध्यक्ष हाजी उवैस खान की देखरेख में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया शिविर में कई बीमारियों सहित आँखों की समस्त बीमारियों के उपचार के लिये लगे शिविर में ज़रूरतमंदों की सेवा हेतु लगाया गया,बुखार,दर्द सहित आँखों की समस्त बीमारियों के मरीज़ो ने शिविर में पहुँचे मरीज़ों ने आँख की जांच एवं दवाई निःशुल्क प्राप्त की, जिन मरीज़ों को मोतियाबिंद की शिकायत है उनके ऑपरेशन होंगे। शिविर का शुभारंभ जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी ख़ाँ वारसी ने किया,उन्होंने कहा कि जनसेवा टीम हमेशा ही मानव सेवा और सौहार्द के लिये काम करती रही है,ज़रूरतमन्दों की सेवा हेतु शिविर का आयोजन किये जा रहे है आगे भी अलग अलग क्षेत्रों में जनता की सेवा के लिये शिविर लगाए जा रहे है।
फिजिशियन डॉ मोहसिन ने बताया कि बदलते मौसम के चलते मरीज़ों में नज़ला जुखाम,शरीर मे दर्द,वीपी जाँच आदि के मरीजों स्वास्थ्य परिक्षण किया गया,दवाए और सलाह दी।शिविर में डॉ आफताब आलम ने बताया कि लगभग 386 मरीज़ कैम्प में पहुँचे।और विभिन्न जाँचो के साथ साथ दवाइयां निःशुल्क दी गई। शिविर की टीम में पम्मी ख़ाँ वारसी,हाजी उवैस खान,हाजी शोएब खान, गुलरेज़ खान,डॉ मोहसिन,डॉ नदीम अख्तर, बिलाल खान,डॉ रागिब अंसारी,तारिक़ सिद्दीकी, वसीम,डी आर एक्स सय्यद शाबान अली, वसीमअल्वी आदि का विशेष सहयोग रहा।शिविर में कंघीटोला,किला,फूटादरवाज़ा,ज़काती मोहल्ला, साहूकारा, इंलिशगंज,बाकरगंज, स्वाले नगर,कटघर,मलूकपुर,कुँवरपुर,घेरशेख मिट्ठु, ज़खीरा, रेती, जसौली, खन्नू मोहल्ला, फूलबलान, बिहारीपुर, सिटी, किला,सोदागारान, बमनपुरी आदि क्षेत्र के आसपास के लोगो ने कैम्प में पहुँचकर सेवा का लाभ लिया।

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE