Bareilly news :- सघन स्वास्थ्य एवं संचार के अन्तर्गत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

Newsupdateup :-  सघन स्वास्थ्य एवं संचार के अन्तर्गत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

बरेली। उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के निर्देश पर जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ इंतजार हुसैन व दिशा क्लस्टर मैनेजर हिना अयाज़ के तत्वाधान में चेतना सेवा संस्थान टी. आई., बरेली द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नवाबगंज ग्राम ईद जागीर, ब्लॉक बहेड़ी ग्राम सकरस, ब्लॉक मझगवां ग्राम जलालनगर, ब्लॉक शेरगढ़ ग्राम पंचायत शरीफ़नगर, ब्लॉक क्यारा ग्राम अंगूरी टांडा, ब्लॉक भदपुरा ग्राम करुआ, ब्लॉक भूता, ग्राम बाकरगंज, में निःशुल्क source migrant स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

स्वास्थ्य शिविर में उच्च जोखिम समूह व प्रवासियों की सामान्य जांच, दवा वितरण, HIV, VDRL, Hept. B & C एवं यौन संचारित रोगों का परामर्श परीक्षण एवं उपचार तथा प्रचार प्रसार सामग्री व कंडोम का प्रदर्शन व वितरण किया गया तथा सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा पंजीकृत नव ज्योति नृत्य नाट्य संस्था बरेली, लोक कला दल श्रीमंत एपिक थियेटर नुक्कड़ किंग बरेली, लोक कला दल श्रीमंत बंगाल का काला जादू, लोक कला दल श्रीमंत मैजिक संसार के कलाकारों ने एच.आई.वी. कारण और निवारण, नाको मोबाइल एप, हेल्पलाइन नंबर -1097, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं एवं स्वस्थ जीवन शैली पर आधारित मनोरंजक तरीके से नुक्कड़ नाटक व जादू प्रस्तुतिकरण कर जनता को जागरूक किया।

विशेष सहयोगी चेतना सेवा संस्थान की ओर से प्रोग्राम मैनेजर शालिनी सिंह, काउंसलर विशाल मौर्य, M&E सुबनीत पाठक, TI – ORW शुभम मित्र मिलन, अम्बिका सक्सेना, रेखा, नंदा, शिवम् उपाध्याय एवं STI काउंसलर डॉ. विवेक उपाध्याय, श्याम माथुर, LT धर्मेंद्र कुमार, नरेंद्र, प्रियंका यादव, निधि व ICTC काउंसलर धीरेन्द्र कुमार, गौरव, अंजली सक्सेना, नीलम सहित क्षेत्रीय चिकित्सा अधीक्षक, फॉर्मेसिस्ट, ए.एन. एम., आशा, आंगनबाड़ी व चयनित ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान उपस्थित रहे। लोक कला कार्यक्रम का संचालन रवि सक्सेना के द्वारा किया गया।

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE