बरेली,यूपी। जिला बरेली में स्तिथ सिरौली के गांव कल्याणपुर में पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में घायल लोगो से मिलने आई.एम.सी प्रतिनिधिमंडल जिला अस्पताल पहुंचा आई.एम.सी मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीसी के बताया के घायलों की सहयता की गई। साथ ही आश्वस्त किया के हर संभव सहायता की जाएगी जानकारी में आया है दोषियों ने गरीब परिवार को रिश्तेदारी के नाम पर इस्तेमाल किया जिसमे विस्फोट में उस परिवार की महिला की भी मौत हुई है। ऐसे परिवार की मदद के लिए यथा संभव मदद की जाएगी प्रतिनिधि मण्डल में शुएब रज़ा खान,साजिद सकलेनी,पार्षद अनीस सकलेनी,शब्बीर भाई,भूरा भाई,तकदीरुल हसन,शामिल रहे
– टीम न्यूज अपडेट यूपी
Author: News Update Up
Post Views: 84