बरेली,यूपी। महिला का आरोप हैं कि 28 अगस्त को उसकी मुलाकात बदायूं जिले के कुंवरगांव निवासी शेखर शर्मा उर्फ गोलू से हुई थी। शेखर ने पुलिस की वर्दी पहन रखी थी। वह खुद को पुलिस में दरोगा बताता था।
एक दिन शेखर नौकरी लगवाने का झांसा देकर उसे पराग मिल्क फैक्टरी के पास एक अपार्टमेंट के फ्लैट में बुलाया और वहां महिला को बंधक बनाकर उसने महिला के दुपट्टे से महिला का गला दबाकर जान से मारने की धमकी देकर महिला से सोने-चांदी के जेवर, 85 हजार रुपये की नकदी छीन ली। डेबिट कार्ड का पिन भी जबरन पूछ लिया। महिला के बेहोश होने पर शेखर वहां से फरार हो गया।
होश आने पर महिला किसी तरह अपने घर पहुंची और अपने परिवार वालो को पूरी बारदात बताई। पीड़ित महिला ने सुभाषनगर थाने में रिपोर्ट कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। महिला ने आरोप लगाया कि शेखर नकली दरोगा बनकर व्यापारियों से वसूली भी करता है।
– टीम न्यूज अपडेट यूपी