Newsupdateup:- कार्तिक पूर्णिमा महोत्सव हवन वा गंगा आरती व माता की चौकी के साथ शुरू
बरेली। स्थानीय झिड़ी धाम आश्रम में, कार्तिक पूर्णिमा महोत्सव 13 नवंबर को श्रधेय सतगुरु रामनाथ अरोड़ा के सानिध्य प्रातः 9:00 बजे हवन के साथ शुरू हुआ ,तत्पश्चात 12:00 बजे से हवन व अनावरण ( बुआ बाबा एवम् बुआ दाती जी के स्वरूप का) हुआ, पूजा रसम पंडित भुवन चंद, व पंडित राम द्वारा पूजन कराया गया ,जिसमें मुख्य यजमान संजीव सोई ,सुरेंद्र खत्री, संजय अग्रवाल, राजू आगरा वाले ,मोनू आहूजा हल्द्वानी, अवदेश साहनी मुख्य रूप से यजमान रहे । शाम को गंगा आरती , आचार्य राजेंद्र तिवारी के सानिध्य में शाम को 6:00 आरंभ हुई , जिसमें हजारों भक्तों ने भाग लिया सरोवर के चारों तरफ आरती का दर्शन देखते ही बनता था,व रात्रि 8:00 बजे से माता की चौकी श्री भगवती दुर्गा मंडल द्वारा , आरंभ हुई जिसमें गणेश वंदना के पश्चात ओमी चावला, श्याम सपरा वह उनके साथियों ने देर रात तक माता के भजनों का गुणगान किया ,उसके बाद प्रसाद व भंडारे का आयोजन हुआ। इस मंगलकारी कार्यक्रम में गुरु का आशीर्वाद लेने के काफी भक्तों का बाहर से आना हुआ , और उनके ठहरने की व्यवस्था भी धाम में रही , सभी भक्त इसमें पधार कर पुण्य के लाभकारी बने, श्री वैष्णों देवी बुआ दाती संकीर्तन मण्डल के भजन गायक जगदीश भाटिया, प्रेम भाटिया, बंटू साहनी, संजय डंग ,अभिषेक चावला, विकास आनंद, जगदीश छाबड़ा , सचिन सचदेव , अशोक विरमानी रहे।