Newsupdateup :- कोली समाज एक दिसंबर को करेगा प्रतिभा सम्मान समारोह
बरेली। अखिल भारतीय युवा कोली, कोरी समाज 1 दिसंबर को वीरांगना झलकारी बाई की 194 जयंती के उपलक्ष में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन होटल कल हेरिटेज चोपड़ा रोड पर करने जा रहा है जिसमें कोली समाज के मेधावी छात्रों, एवं विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिभावान युवाओं को आयोजक सम्मानित करने का कार्य करेंगे जिला संगठन मंत्री सुनील कोली ने बताया कि हर वर्ष अखिल भारतीय युवा कोली समाज के कार्यक्रम आयोजित करता है और जिसमें मेधावी छात्रों का युवाओं को सम्मानित किया जाता है। इस बार कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वन मंत्री डॉ अरुणकुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में बरेली सांसद छत्रपाल गंगवार विधायक मीरगंज डीसी वर्मा राघवेंद्र शर्मा श्रुति गंगवार कार्यक्रम की अध्यक्षता इंजीनियर खेमचंद कोली उद्घाटन राम प्रसाद कोली करेंगे।
जिसमें कोली , कोरी समाज बरेली के सभी सजातीय लोगों सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति आ रहे हैं जिनके द्वारा समाज के हाई स्कूल और इंटर पास छात्रों को सम्मानित कराया जायेगा।