Bareilly news:- महात्मा ज्योतिबा फुले युवा श्रीमाली कल्याण समिति ने 250 तुलसी के पौधे का दान किया।

Newsupdateup:- महात्मा ज्योतिबा फुले युवा श्रीमाली कल्याण समिति ने 250 तुलसी के पौधे का दान किया

बरेली । परम पूज्य स्वामी कैलाश आनंद गिरि जी महाराज के द्वारा श्रीमद् भागवत कथा तिरुपति नाथ मंदिर कथा स्थल में किया जा रहा है जिसमें संस्था महात्मा ज्योतिबा फुले युवा श्रीमाली कल्याण समिति के द्वारा 250 तुलसी का दान किया गया जिसमें संस्था अध्यक्ष अशोक कुमार श्रीमाली, विवेक मिश्रा , अजय राज शर्मा, रमेश मौर्य , महेश शंकर राजा कैसी ऋषभ श्रीमाली नितेश कुमार श्रीमाली आशीष कुमार विजय सैनी आदि उपस्थित रहे तुलसी वृक्ष पाकर लोग बहुत प्रसन्न कह रहे थे यह तो बहुत ही अच्छा किया हमें पूजा के लिए आवश्यकता थी तुलसी जी प्रकार अपने को प्रस्थान किया।

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE