Bareilly news: तीन सौ बेड अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में बड़ा हादसा टला

बरेली,यूपी। उत्तरप्रदेश के जिला बरेली में स्तिथ तीन सौ बेड अस्पताल में एक बड़ा हादसा होते होते बचा। के इमरजेंसी वार्ड की फाल्स सीलिंग बुधवार सुबह भरभराकर गिर गई। गनीमत रही कि वार्ड में न मरीज भर्ती किए जा रहे हैं, न ही हादसे के वक्त यहां कोई कर्मचारी मौजूद था। इस वजह से बड़ा हादसा होने से बच गया।

सपा शासन के दौरान वर्ष 2016 में मंडल भर के मरीजों को सुपर स्पेशियलिटी सुविधाएं देने के लिए तीन सौ बेड अस्पताल बनाया गया था लेकिन सरकार बदलने के बाद अब तक उसे शुरू नहीं किया गया है। कोरोना काल में जरूर इसका इस्तेमाल किया गया और अब भी सिर्फ ओपीडी ही यहां चलाई जा रही है। अस्पताल में लगाए गए कई महंगे उपकरण चोरी हो चुके हैं और बाकी बेकार पड़े हैं। देखरेख न होने की वजह से अब अस्पताल की बिल्डिंग भी खराब होने लगी है।बुधवार सुबह 11 बजे अचानक इमरजेंसी वार्ड की फाल्स सीलिंग भरभराकर ढह गई। आवाज इतनी तेज थी कि ओपीडी में मौजूद मरीज और कर्मचारी सहम गए। इमरजेंसी वार्ड में बने आईसीयू कक्ष में कोविड काल में आए वेंटिलेटर रखे हुए हैं, अक्सर इनकी सुरक्षा के लिए स्टाफ यहां तैनात रहता है लेकिन इत्तफाक रहा कि बुधवार को कोई स्टाफ भी यहां नहीं था वर्ना हादसे का शिकार हो सकता था। करीब 80 करोड़ से बने तीन सौ बेड अस्पताल की बिल्डिंग तेजी से खराब हो रही है लेकिन न अफसरों को इसकी परवाह है न ही जनप्रतिनिधियों को। कोविड काल में संक्रमितों को यहां भर्ती किया था लेकिन अब पिछले चार साल से भवन खाली है। दो बजे ओपीडी खत्म होने के बाद स्टाफ भी चला जाता है। अनदेखी की वजह से दीवारों पर दीमक लग रही है। बारिश के कारण हर वार्ड में सीलन दिख रही है।

– टीम न्यूज अपडेट यूपी

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE