Bareilly news: जमीनी विवाद में पड़ोसियों में चले लाठी-डंडे, कई लोग घायल

बरेली,यूपी। मामूली बात पर हुए विवाद के बाद पड़ोसियों में जमकर लाठी डंडे चले जिससे कई लोग घायल हो गए उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। कैंट थाने के गांव लालपुर निवासी अरविंद पुत्र विश्राम सिंह दूसरे पक्ष का योगेश पुत्र रविन्द्र घायल अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया जहां अरविंद ने बताया कि उसके पड़ोस में योगेश के फूफा का मकान उनका मकान अरविंद के मकान से ऊंचा है योगेंद्र अपनी फूफा के यहां रह कर दूध का काम करता है, जबकि वह मूल रूप से बदायूं के दातागंज थाना क्षेत्र के गांव रुकमपुर का मूल निवासी है।

वह अक्सर योगेश , गजेन्द्र , संजीव , सत्यम सभी लोग अरविंद के घर में ऊपर छत से झांकते है अरविंद विरोध करता इसी बात को लेकर सुबह योगेश , गजेन्द्र , संजीव , सत्यम, गौतम ने अरविंद पर हमला कर दिया अरविंद घायल हो गया। योगेश का गाना है में कई साल से अपने फूफा घर पर रहकर दूध का काम करता हूं अरविंद की लड़ाई फूफा से कई वर्षों से चली आ रही है इस बात को लेकर आज अरविंद अवधेश , अर्जुन, कल्लू , कुंवरपाल, लालू ने योगेश और संजीव पर हमला कर दिया जिसमें दोनों लोगों के चोट आई है घायलों ने थाना कैंट पुलिस को तहरीर दी पुलिस ने मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल को भेजा।

– टीम न्यूज अपडेट यूपी

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE