Newsupdateup :- छत से गिरकर मैकेनिक की मौत पत्नी पर हत्या का आरोप
बरेली । पत्नी के साथ झगड़ा करने के दौरान ही एक मैकेनिक छत से नीचे गिर पड़ा जिससे उसकी मौत हो गई मृतक के घर वालों ने पत्नी पर छत से धक्का देकर हत्या का आरोप लगाया पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू कर दी
प्रेमनगर थाना क्षेत्र के मोहल्ला शाहाबाद स्थित हैदर का इमामबाड़ा निवासी दुपहिया वाहन मैकेनिक फहीम पुत्र शब्बीर अहमद की बीती रात मकान की छत से गिरकर मौत हो गई मृतक के घर वालों ने उसकी पत्नी उजरा पर हत्या का आरोप लगाते हुए बताया कि फहीम का विवाह लगभग 12 वर्ष पूर्व शाहाबाद की ही रहने वाली उजरा से हुआ था और वह 11 साल के एक बेटे का पिता था लेकिन विवाह के 2 साल बाद उजरा पत्नी फहीम से झगड़ा करके अपने मायके चली गई और उसने पति और उसके घर वालों पर दहेज एक्ट का मुकदमा दर्ज कर दिया मुकदमा चलने के दौरान ही लगभग 4 वर्ष पूर्व बिना समझौते के वह फिर से मायके से ससुराल में आकर रहने लगी लेकिन कुछ दिनों बाद ही उसका पति फहीम से फिर से झगड़ा होने लगा बीती रात जब फहीम मकान की दूसरी मंजिल पर सो रहा था तो पत्नी उजरा उससे झगड़ा करने लगी घर वालों ने आरोप लगाया कि इसी दौरान उजरा ने पति फहीम को छत से नीचे धक्का दे दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई और अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया घटना की शिकायत पुलिस से की गई जिसने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी।