Bareilly news: सूचना प्रसारण मंत्रालय ने राष्ट्रीय पोषण माह पर बरेली में किया जन जागरुकता कार्यक्रम

अन्नप्राशन व गोद भराई कार्यक्रम के
बीच पोषण से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गयी

बरेली,यूपी। केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना और प्रसारण मंत्रालय , भारत सरकार बरेली द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह के उपलक्ष्य में विशेष जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कांति कपूर सरस्वती बालिका विद्यालय इज्जत नगर बरेली में आयोजित एक दिवसीय जनजागरूकता कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं, शिक्षिकाओं, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के सदस्य के साथ साथ आस पास के लोगों ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बाल विकास परियोजना अधिकारी कृष्ण चंद्र ने सतरंगी आहार की विशेषता और दिनचर्या में उनकी उपयोगिता के बारे में बताया। राखी गुप्ता, पुष्टाहार विशेषज्ञ ने युवाओं के संतुलित शारीरिक विकास हेतु आवश्यक तत्वों की उपयोगिता और प्राप्त करने के स्रोत पर विशेष बल दिया।

क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी सागर कुमार ने बताया की जनमानस के बीच पोषण की आवश्यकता, उसके प्राप्त करने के तरीके , संतुलित आहार, बच्चों का पोषण गर्भवती महिलाओं का पोषण, टीकाकरण आदि की आवश्यकताओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा किया गया है । जिसमें न सिर्फ विद्यालय की छात्राओं अपितु आसपास के लोगों को भी आमंत्रित किया गया है । कार्यक्रम में गोद भराई और अन्नप्राशन का आयोजन बाल पुष्टाहार विभाग बरेली के सहयोग से किया गया है। उपस्थित सभी बच्चों को स्वच्छता शपथ भी दिलाई गई ।

विद्यालय प्रधानाचार्य अर्चना गहलोत ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कुपोषण पूरी दुनिया की समस्या है जहाँ अल्प पोषण से उम्र के हिसाब से व्यक्ति का वजन, लम्बाई प्रभावित होती है वहीं अति पोषण से मोटापा, अधिक वजन और आहार से संबंधित गैर संचारी रोग होने की संभावना रहती है। इसीलिए हमारा आहार संतुलित होना चाहिए।

राष्ट्रीय पोषण माह विषय पर आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में विजेता 20 बच्चों को विद्यालय की प्राचार्य अर्चना गहलोत ने पुरस्कृत किया l
बंधन नृत्य नाट्य संस्थान बरेली के मोहम्मद परवेज के दिशा निर्देशन में पोषण माह विषय पर नुक्कड़ नाटक और गीत के माध्यम से सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी।इस अवसर पर देवेन्द्र रावत,सय्यद फातिमा,हसीन मियाँ, सूरज,मेराज,वर्षा मौर्य,परम आदि उपस्थित रहे।

बरेली । समाजवादी यूथ बिग्रेड के बरेली जिलाध्यक्ष एजाज अहमद के नेतृत्व में अखिलेश यादव का पुतला फूंखे जाने का सपाइयों ने विरोध करते हुए कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रर्दशन किया जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन एसीएम प्रथम को दिया। जिला अध्यक्ष एजाज अहमद ने जिला अधिकारी कार्यालय गेट पर नारे लगाए “योगी तेरी तानाशाही नहीं चलेगी” “अखिलेश यादव जिंदाबाद” इस दौरान मीडिया से बात करते हुए जिलाध्यक्ष एजाज अहमद ने कहा कि भाजपा सरकार बेवजह सपाइयों को बदनाम करने का काम कर रही है। हमारे मुखिया अखिलेश यादव का पुतला फूंका जा रहा है। है इसका हम विरोध करते है अगर हम चाहेंगे तो लगातार सीएम योगी का पुतला दहन करेंगे । पुलिस तमासबीन बनी हुई है उन लोगो पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। इस तरह का कृत्य करने वालों के खिलाफ तीन दिन में कार्रवाई नहीं हुई तो हम भी सरकार का पुतला फुकेंगे।

– टीम न्यूज अपडेट यूपी

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE