Bareilly News: नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्या ने देखा बरेली का हाल, जगह जगह सड़कों पर गड्डे

नगर आयुक्त नए मगर समस्याएं
वही पुरानी, हर वार्ड की सड़कों पर गड्डे
शहर से अतिक्रमण हटवाएं व सड़कों को गड्ढामुक्त करवाएं

बरेली,यूपी। उत्तरप्रदेश के जिला बरेली के 80 हजार लोग अभी घर-घर कूड़ा उठाने की सुविधा से वंचित हैं। पूरे शहर में जगह जगह सड़कों पर गड्डे नजर आते है। न साफ़ सफाई की सुविधा अच्छी है नाही स्ट्रीट लाइट लाइट्स। नगर आयुक्त रहीं निधि गुप्ता वत्स भी दो सालों से इन्ही समस्यों से जूझती आ रहीं थी। उनके ट्रांफर के बाद अब नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्या ने नगर आयुक्त पद के भार की जिम्मेदारी संभाली है। अब बरेली को इनका ही सहारा है।

स्वच्छता रैकिंग की बात हो या खराब स्ट्रीट लाइटों का मसला, पार्षद और आम लोग नगर आयुक्त से ही सुधार की उम्मीद करते हैं। शहरवासियों की अपेक्षा है कि उनकी फोन कॉल पर कुछ ही देर में समस्याओं का समाधान हो जाए। शहर की सड़कें गड्ढामुक्त हों। जलनिकासी का बेहतर इंतजाम हो। हर घर से कूड़े का उठान हो। गृहकर और जलकर की गड़बड़ियां खत्म हों और निगम की बोर्ड बैठकों में बनने वाले प्रस्ताव धरातल पर मूर्त रूप लें। नए नगर आयुक्त इन चुनौतियों पर कितने खरे उतरते हैं, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। फिलहाल, पार्षद, नए नगर आयुक्त के सामने इन मुद्दों को उठाने की तैयारी कर रहे हैं।

नए नगर आयुक्त बोले- सड़कों को कराएंगे गड्ढामुक्त
कार्यभार संभालने के बाद नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य शहर का हाल देखने निकले। उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ संक्षिप्त बैठक भी की। बोले- सड़कों को गड्ढामुक्त कराएं। अतिक्रमण हटवाएं और वहां दोबारा कब्जे न हों, इसके लिए निगरानी की जाए।

बलरामपुर के सीडीओ रहे संजीव कुमार मौर्य को शासन ने बरेली का नगर आयुक्त बनाया है। उन्होंने सोमवार दोपहर में कार्यभार संभाला। अधिकारियों से शहर के बारे में सामान्य जानकारी ली। प्रमुख मार्गों का दौरा किया। समस्याओं को समझा और कहा कि सफाई व्यवस्था में लापरवाही न की जाए। कूड़े का नियमित उठान हो।

– टीम न्यूज अपडेट यूपी

यह भी पढ़े – Bareilly News: जाफरी ने 50 कर्मचारियों का 7 साल का फंड किया हजम, भविष्य निधि कार्यालय ने भेजा नोटिस
News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE