Bareilly News: रामगंगा नदी के बैराज में फंसे 4 शवों को, NDRF की टीम ने निकलवाया

शवों की बाढ़ में बहकर आने की आशंका
रंगनागा नदी के निर्माणधीन बैराज में शव फंसे मिले

बरेली,यूपी। उत्तरप्रदेश के जिला बरेली तेज बरसात के साथ रांगनाग और अन्य नदियों में आयी बाढ़ के पानी से कई प्रकार की भयभीत कर देने वाले मामले सामने आ रहे हैं। बरेली रंगनागा नदी के निर्माणधीन बैराज में फंसे हुए चार शवों को एनडीआरएफ की टीम ने पुलिस और गोताखोर की मदत के द्वारा निकलवाया। शव पुराने व नग्न हालत में हैं, जो नदी किनारे पर दफनाए बताए जा रहे हैं।

सोमवार शाम रामगंगा बैराज में शवों के फंसे होने की सूचना पर भमोरा थाना पुलिस के साथ गोताखोरों ने हरसंभव प्रयास किया था पर सफलता नहीं मिली। मंगलवार को पुलिस के साथ पहुंची एनडीआरएफ की टीम ने बैराज के शटल को ऊपर उठाकर एक बच्चे समेत तीन महिलाओं के शव बरामद किए गए। इन सभी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। यहां एसडीएम व सीओ आंवला के साथ ही भमोरा थाना प्रभारी प्रदीप कुमार चतुर्वेदी, नायब तहसीलदार आंवला व सरदार नगर चौकी प्रभारी विकास यादव मौजूद रहे।

दो साल के बच्चे का भी मिला शव
तीन महिलाएं जिनकी उम्र 55, 40, 25 के शव बैराज से निकाले गए हैं। साथ ही दो वर्षीय बच्चे का शव भी फंसा था। पुलिस के मुताबिक शवों को देखने पर ऐसा लग रहा है कि इनका पहले अंतिम संस्कार कर दिया गया है। सभी शव नग्न अवस्था में थे और 10 से 15 दिन पुराने लग रहे थे। अधिकांश शव सड़ चुके थे। इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि बरामद किए गए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

– टीम न्यूज अपडेट यूपी

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE