बरेली ,यूपी। उत्तर प्रदेश के जिला बरेली में थाना नबाबगंज क्षेत्र की पंचायत द्वारा एक अजीबोगरीब फैसला सुनाया गया। चोरी हुए मोबाइल फोन से युवती के फोटो मिलने के बाद उन्हें एडिट कर वायरल करने के आरोपी युवक को पंचायत ने पांच बार चप्पल मारने की सजा दी। युवती की मां ने जब चप्पल मारीं तो आरोपी से यह भी कहलवाया गया कि वह दोबारा छेड़खानी नहीं करेगा। आरोप है कि मामले में थाने में तहरीर भी दी गई थी। हालांकि, पुलिस इससे इन्कार कर रही है।
नवाबगंज क्षेत्र के एक गांव का मजदूर नोएडा की फैक्टरी में काम करता है। उसकी ही कंपनी में काम करने वाले एक युवक ने उसकी बेटी का मोबाइल फोन चोरी कर लिया था। फीड नंबरों का दुरुपयोग कर कुछ दिनों बाद युवक ने युवती के गांव निवासी एक युवक को कॉल करके उसके बारे में जानकारी ली। साथ ही उसे युवती के फोटो भी भेज दिए।
ब्लैकमेल करने की कोशिश की थी
आरोपी ने उन्हीं फोटो को एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। विरोध करने पर उसने ब्लैकमेल करने की कोशिश की। बेटी ने इसकी जानकारी दी तो पिता ने गांव आकर नवाबगंज थाने में तहरीर दी। उन्होंने बताया कि जब वह अपनी बेटी का रिश्ता तय करते हैं तो गांव का यह युवक वहां एडिट फोटो भेजकर तुड़वा देता है। पुलिस की कार्रवाई से पहले सोमवार को गांव के पंचों ने ही पंचायत कर मामला रफादफा कर दिया।
एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि ऐसे किसी घटनाक्रम की जानकारी नहीं है। मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।
– टीम न्यूज अपडेट यूपी