बरेली । रोडवेज की बस में सफर कर रहे युवक को जहर खुरानी गिरोह के सदस्य ने नशा देकर युवक के रुपए मोबाइल और सामान लूट लिए युवक को बेहोशी हालत में बस में छोड़कर चले गए रोडवेज बस स्टैंड से युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
मामा ने बताया जिला लखीमपुर खीरी के थाना मझगई क्षेत्र के गांव सिमरईया निवासी 18 वर्षीय सचिन पुत्र गंगाराम अपने मामा वेदराम के साथ कई साल से राजस्थान में काम करता है एक महीने बाद लखीमपुर घर जाने के लिए राजस्थान से रोडवेज की बस से अपने मामा वेदराम के साथ चला था रास्ता में रोडवेज बस में पीछे की सीट खाली हो गई सचिन अपने मामा के पास से उठकर पीछे वाली सीट पर लेटने को चला तभी जहर खुरानी गिरोह के सदस्यों ने किसी तरह उसे नशा देकर उसके पास रखे चार हजार रुपए , बीस हजार का मोबाइल , तीन हजार का सामान घर के लिए ले जा रहा था सब लूट कर ले गए बरेली रोडवेज बस स्टैंड पर देखा तो सचिन बस में बेहोश पड़ा था इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
– टीम न्यूज अपडेट यूपी
Author: News Update Up
Post Views: 100