फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र की पुलिस ने स्मैक तस्करी के दो आरोपी युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने 45 ग्राम स्मैक बरामद की है।
पुलिस ने आरोपियों का एनडीपीएस एक्ट मे चालान किया है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर मे मुखबिर की सूचना पर चैंकिग के दौरान एएनए रोड से रबड फैक्ट्री के अंदर जाने वाली रोड पर अनवर पुत्र नत्थू निवासी मो अंसारी वार्ड नं. नौ कस्बा व थाना फतेहगंज पश्चिमी के कब्जे से 25.5 ग्राम व उसके साथी शकील पुत्र नन्हे निवासी मो. अंसारी वार्ड नं. दस कस्बा व थाना फतेहगंज पश्चिमी के कब्जे से 19.5 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की। अवैध स्मैक की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार मे कीमत 05 लाख 40 हजार रुपये है। अनवर का पूर्व अपराधिक इतिहास रहा है। जिस पर पहले से पांच मुकदमे दर्ज है। यह सभी मामला एनडीपीएस एवं आर्म्स एक्ट से जुड़ा है। दूसरे आरोपी शकील पर भी पहले से एक मुकदमा एनडीपीएस का दर्ज है। थाना प्रभारी राजेश कुमार मिश्रा ने बताया दोनों अभियुक्त को न्यायिक हिरासत मे जेल भेज दिया गया है।।
– टीम न्यूज अपडेट यूपी